हाथी मेरे साथी (रविवारीय प्रतियोगिता )
हाथी मेरे साथी (रविवारीय प्रतियोगिता )
----------------+-----------------------------------------
जंगल का शेर है राजा होता है साहसी प्रवीर,
उस से भी लड़ने की क्षमता रखता है हाथी प्रवीर ।
भारी भरकम हाथी होता,होशियार पशु होता है,
अनेक कलाऐं सिखा देते हैं यह धनोपार्जन करता है।
चल-चित्र बनाया हाथी से और मनोरंजन जनता का हुआ
ख़ुद भी धन उपार्जन किया और नायक-नायिका का नाम हुआ।
हाथी क्रुद्ध हो जाय तो मानव की भी ख़ैर नहीं,
एक पैर अपना रख दे तो मानव बचे संभव ही नहीं।
अनेक कला दिखाता सर्कस मे और नाम सर्कस का होता है,
भारी जनता देखने आती शहर शहर मेला लगता है।
हाथी रक्षक भी होता है महावत को अपने पहचाने,
कोई पशु आक्रमण करे तो बचाव उससे करना जाने।
कहते हैं जंगली पशुओं मे हाथी है समझदार प्राणी,
कभी कभी क्रोधित हो जाता तब करता है मनमानी ।
सिंह,चीता और बाघ तो आक्रामक पशु होते हैं,
हाथी सरल चित्त होता है सहज न क्रोधित होता है।
आनन्द कुमार मित्तल, अलीगढ़
Sachin dev
08-May-2023 09:27 PM
Nice
Reply
अदिति झा
07-May-2023 07:30 PM
Nice 👍🏼
Reply